scorecardresearch
 
Advertisement

Israel-Palestine conflict: इजरायल में फिर घुसे 70 आतंकी, IDF का दावा ज्यादातर मारे गए, गाजा में 6 जगहों पर भीषण जंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 अक्टूबर 2023, 2:35 PM IST

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं. इस दौरान हमास का हमला जारी है. वहीं इजरायल की ओर से भी जवाबी कार्रवाई चल रही है. हमास के हमले के बाद गाजा ने ऑपरेशन स्वार्ड चला रखा है. अमेरिका ने इजरायल के समर्थन में अपने जंगी जहाज के बेड़े भेजने की बात कही है.

इजरायल-फिलिस्तीन में संघर्ष जारी इजरायल-फिलिस्तीन में संघर्ष जारी

तेज धमाकों की आवाज, फिजाओं में घुली बारूद की गंध, खतरे का इशारा करते सायरनों का शोर, चारों ओर मची चीख-पुकार, ताश के पत्तों की तरह भराभराकर गिरती बिल्डिंग्स, जान बचाकर भागती महिलाएं और बच्चे... ये मंजर है गाजा पट्टी का. जहां इजराइल की ओर से भारी बमबारी की जा रही है. वहीं हमास भी लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है. अमेरिका ने इजरायल के समर्थन में अपने जंगी जहाज के बेड़े भेजने की बात कही है. इस युद्ध में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इनमें इजरायली समेत कई अन्य देशों के लोग भी शामिल हैं. इजरायल-फिलिस्तीन के संघर्ष में क्या-क्या घटनाएं हो रही हैं,  पढ़ें Israel-Palestine conflict का हर अपडेट

2:35 PM (2 वर्ष पहले)

युद्ध में पहुंचे इजरायल के पत्रकार

Posted by :- Rishi Kant

इजरायल के पत्रकार हनन्या नफ्ताली भी हमास के खिलाफ लड़ने के लिए युद्ध में उतर गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे अपने देश इजरायल की सेवा और रक्षा करने के लिए भी नियुक्त किया गया है. मैंने अपनी पत्नी इंडिया को अलविदा कहा, जिसने मुझे भगवान के आशीर्वाद और सुरक्षा के साथ भेजा. अब से वह मेरी ओर से प्रबंधन और पोस्टिंग करेगी इसलिए उसके साथ अच्छा व्यवहार करें.  

 

1:53 PM (2 वर्ष पहले)

ईरान और इराक ने फिलिस्तीन पर बुलाया OIC का विशेष सत्र

Posted by :- Rishi Kant

ईरान, इराक के विदेश मंत्रियों ने फिलिस्तीन पर विशेष ओआईसी सत्र की अपील की है. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने सोमवार को कहा कि ईरान ने क्षेत्रीय विकास पर इस्लामिक सहयोग संगठन की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. ईरान ने चेतावनी दी है कि उसके प्रति कोई भी गलत आकलन 'विनाशकारी' होगा. 
इस बीच फिलीस्तीन के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी में UNRWA स्कूल पर हुई बमबारी की निंदा की है. मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि जिसमें सैकड़ों लोग शरण लेते हैं, उस पर हमला नहीं होना चाहिए. 
 

12:49 PM (2 वर्ष पहले)

गाजा से 1,23,000 लोगों ने किया पलायन

Posted by :- Rishi Kant

संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा से लगातार लोग पलायन कर रहे हैं. गाजा पट्टी से अबतक एक लाख 23 हजार लोगों ने अबतक पलायन कर लिया है.
 

10:27 AM (2 वर्ष पहले)

गाजा बॉर्डर पर छह जगहों पर भीषण जंग: IDF

Posted by :- Rishi Kant

गाजा सीमा पर अभी भी हमास के साथ छह जगहों पर लड़ाई चल रही है. इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का कहना है कि रविवार की रात करीब 70 आतंकवादियों ने बेरी में घुसपैठ की कोशिश की, उनमें से अधिकांश सैनिकों के साथ लड़ाई में मारे गए. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर अन्य शहरों में भी आतंकी देखे गए. आईडीएफ ने हमलों में 1148 लक्ष्यों को टारगेट किया है. इजरायली सेना का कहना है कि उसने रविवार रात गाजा पट्टी में 500 से अधिक हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर हमला किया है. 
 

 

Advertisement
8:00 AM (2 वर्ष पहले)

IAF ने हमास के कई ठिकानों पर किया हमला

Posted by :- Rishi Kant

इजरायल एयरफोर्स ने ट्वीट कर बताया कि जिस बिल्डिंग में आतंकवादी संगठन हमास के संचालक रह रहे थे, उस बिल्डिंग पर हमला किया. उसी समय, हमास के कई ऑपरेशनल मुख्यालयों पर हमला किया गया, उनमें से तीन मंजिला मुख्यालय और सीनियर हमास नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़ा मुख्यालय था.  

इसके अलावा जबालिया क्षेत्र में एक मस्जिद के मध्य में स्थित आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक परिचालन संपत्ति को नष्ट कर दिया गया. साथ ही हमास खुफिया विभाग द्वारा इस्तेमाल की गई एक संपत्ति और आतंकवादी संगठन हमास द्वारा आतंकवाद को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल की गई एक संपत्ति को भी नष्ट कर दिया गया. 
 

6:07 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: मिस्त्र में इजरायली पर्यटकों पर गोलीबारी, दो की मौत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिस अधिकारी ने इजरायली पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम दो इजरायली और एक मिस्र गाइड की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों से सामने आया है कि हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है. यह घटना अलेक्जेंड्रिया में ऐतिहासिक पोम्पी स्तंभ स्थल पर हुई है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

4:41 AM (2 वर्ष पहले)

रूस ने संघर्ष रोकने का आह्वान किया, बातचीत को प्रोत्साहित किया

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत वासिली नेबेंज़िया ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उनका संदेश "तुरंत लड़ाई बंद करना, और युद्धविराम और सार्थक बातचीत करना था, जैसा कि सुरक्षा परिषद दशकों से कहता आ रहा है. उन्होंने कहा, "यह आंशिक रूप से अनसुलझे मुद्दों का परिणाम है." रूस ने इस संघर्ष को रोके जाने का आह्नान किया है.

4:35 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: टाइम्स स्क्वायर पर जुटे फिलिस्तीन समर्थक, अमेरिका का किया विरोध

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: रविवार को दर्जनों फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी इजरायल का समर्थन करने पर अमेरिका के विरोध में न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर एकत्र हुए. रविवार (8 अक्टूबर) को फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के प्रति विरोध जताया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैनर ले रखे थे जिन पर लिखा था, "अमेरिकी सहायता बंद करो" और "प्रतिरोध आतंकवाद नहीं है." शनिवार (7 अक्टूबर) को, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने ऐसे प्रदर्शनों की योजनाओं की निंदा की और उन्हें अनैतिक बताया.

4:32 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: न्यूजर्सी से एक अमेरिकी सीनेटर ने बताई आपबीती, कहा- हमास के हमले से स्तब्ध और गुस्से में हैं

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: न्यूजर्सी से एक अमेरिकी सीनेटर ने कहा 'शनिवार को जब हमास द्वारा किए गए भयानक हमले शुरू हुए तो मैं इज़राइल में था. मेरी टीम और मैं अब सुरक्षित हैं, लेकिन कई लोगों की तरह हम भी सैकड़ों लोगों के मारे जाने, हजारों घायलों, बंधक बनाए गए लोगों और इन भयावह आतंकवादी हमलों से सीधे तौर पर प्रभावित होने वाले सभी लोगों को देखकर स्तब्ध हैं, गुस्से में हैं और हतोत्साहित हैं. इस अनुभव के बाद, पहले से कहीं अधिक, मैं इज़रायल की सुरक्षा का समर्थन जारी रखने और क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सीनेट में अपने सहयोगियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं - और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही एक दिन, क्षेत्र में दीर्घकालिक और न्यायपूर्ण शांति होगी.'

Advertisement
4:29 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: हमास को युद्ध अपराधों के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगीः इजरायल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: इज़रायल में पिछले डेढ़ दिन कुछ ऐसे ही दिखे. पूरे परिवार को उनके घरों में ही मार डाला गया. हमास ने दादियों, माताओं और बच्चों का अपहरण कर लिया और उन्हें बंधक बना लिया. 700 इसराइलियों की हत्या की. हमास को इन युद्ध अपराधों के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

4:26 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: इजरायल का साथ देेने आया अमेरिका, भेजेगा सैन्य जहाज-विमान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका समर्थन के प्रदर्शन के रूप में इजरायल के करीब कई सैन्य जहाज और विमान भेजेगा, वाशिंगटन का मानना ​​​​है कि हमास का नवीनतम हमला इजरायल-सऊदी अरब संबंधों के संभावित सामान्यीकरण को बाधित करने के लिए प्रेरित हो सकता है. एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि अमेरिका इजरायल का समर्थन करने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में एक विमान वाहक हमला समूह (एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप) भेजेगा.

4:21 AM (2 वर्ष पहले)

मेरी प्रार्थनाएं हमास के भयानक हमलों से प्रभावित सभी लोगों के साथः हिलेरी क्लिंटन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: अमेरिकी पूर्व विदेश मंत्री Hillary Clinton ने ट्वीट किया, 'मेरी प्रार्थनाएँ इज़रायल में हमास के भयानक हमलों से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका आज और हर दिन हमारे सहयोगी के मजबूत समर्थन में खड़ा है.

4:17 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: हमास को भारी कीमत चुकानी होगीः IDF

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: हमास ने इज़रायल के इतिहास में निर्दोष नागरिकों के सबसे भयानक नरसंहार के साथ इज़राइल के खिलाफ युद्ध शुरू किया. हमने भारी कीमत चुकाई; लेकिन हम इजरायल के लोगों को सुरक्षा बहाल करेंगे. IDF प्रवक्ता ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि, हमास को भी भारी कीमत चुकानी होगी.

 

4:14 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: हमास ने किया बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमले का दावा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है. रिशोन लेज़ियन सहित मध्य इज़राइल के दर्जनों स्थानों में रॉकेट सायरन बज रहे हैं. हमास ने बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाने का दावा किया है. देर रात फिर से इजरायल में सायरन की आवाज गूंज उठी है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल इजरायल एक बार फिर रॉकेट सायरन की आवाज से गूंज उठा है.

Advertisement
Advertisement